Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपेट्रोल पम्पों की चेकिंग में हुई चोर चिप की तलाश

पेट्रोल पम्पों की चेकिंग में हुई चोर चिप की तलाश

फर्रुखाबाद: शासन के आदेश पर जिले में चल रहा पेट्रोल पम्पो की चेकिंग का अभियान सोमबार को भी चला| जिससे पेट्रोल पम्प मालिको की सांसे थमी रही| अभियान के तहत दो पम्प चेक किये गये लेकिन अफसरों को सब ठीक ठाक मिला|
जिला पूर्ति अधिकारी अमीर खां के नेतृत्व में सेन्ट्रल जेल चौराहे पर स्थित कटियार फिलिंग स्टेशन पर अधिकारियो ने छापेमारी की| बाँट-माप निरीक्षक अजय द्विवेदी ने उसकी माप को जांचा | इसके बाद टीम शहर के रामलीला गड्डा स्थित आनन्द फिलिंग स्टेशन पर गयी| जंहा उन्होंने डीजल और पेट्रोल की मशीनों में चोर चिप की तलाश के साथ ही साथ घटतौली का आकलन भी लिया| लेकिन लगभग माप ठीक मिली|
बाँट-माप निरीक्षक अजय द्विवेदी ने बताया कि दो पेट्रोल पम्प चेक हुये लेकिन दोनों में सब लगभग ठीक मिला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments