Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखो की दवाई जली

मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखो की दवाई जली

फर्रुखाबाद: नगर में बुरावाली गली स्थित मेडिकल स्टोर में बीती रात आग लगने से लाखो की दवाई जलकर राख हो गयी| दो दमकल में बमुश्किल आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर निवासी राजकमल श्रीवास्तव की बुरावाली गली में कमल मेडिकल एजेंसी के नाम से दवाई की दुकान है| दुकान की दूसरी मंजिल पर गोदाम है| बीती रात जब राजकमल दुकान बंद कर घर चले गये| देर रात दुकान के पड़ोस में रह रहे राज ने उन्हें फोन पर मेडिकल में आग लगने की सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| कुछ देर के बाद भीड़ भी आ गयी| सिलेंडर भी फट गया| जिससे भगदड़ मच गयी| दमकल और 100 नम्बर को भी फोन कर बुलाया गया| काफी कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका|
राजकमल के भाई अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने से 10-15 लाख की दवाई व कीमती कागजात जल गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments