विशाल ऑटो मूवर्स: उपहारों की झड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विशाल ऑटो मूवर्स ने टाटा २०७ आरएक्स पिकअप के बेहतर माईलेज जानने के लिए कांटेस्ट आयोजित किया गया|

यह कांटेस्ट सेन्ट्रल जेल चौराहे पर टाटा मोटर्स के अधिकारी पदम् सिंह व विशाल ऑटो मूवर्स की तरफ से अरविन्द कटियार, अरविन्द बाथम की उपस्थित में किया गया| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को टाटा २०७ आरएक्स पिकअप के माईलेज के बारे में जागरूक करना|

इस आयोजन में ड्राईवर रमाकांत ने १५ किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज निकाला और जीत में १४ इंच की कलर टीबी अपने नाम करवाकर जीत पक्की की| ड्राईवर रमाकांत के साथ ५ अन्य ड्राईवरों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया|

विशाल मूवर्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लोगों को टाटा मोटर्स द्वारा इस महीने शुरू की गई नई स्कीम के बारे में भी बताया गया कि लोगों को टाटा आरएक्स पिकअप की खरीद पर निश्चित उपहार दिया जाएगा|