Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जीवाड़ा: एक-एक घर में बना डाले 35-35 वोट

फर्जीवाड़ा: एक-एक घर में बना डाले 35-35 वोट

फर्रुखाबाद : नगर पालिका चुनाव करीब आते ही चुनाव से सम्बन्धित शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है| शनिवार को जिलाधिकारी से शहर की गंगा-नगर कालोनी में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में फर्जीबाड़ा करने की शिकायत की गयी| डीएम ने जाँच एसडीएम सदर को दे दी|
गंगा नगर कालोनी निवासी आशीष मिश्रा ने डीएम से शिकायत कर वार्ड संख्या 25 के सरोजनी, मोहम्मद रहीश, नीरज कुमार, अनुजा कुमार बूथ लेबल अधिकारी(बीएलओ) है| जिनकी मिली भगत के चलते कुछ लोगो ने मतदाता सूची में फर्जी नाम बढाकर मतदान प्रभावित करने की योजना बनायी है| जिसके तहत जिन घरो में आधा दर्जन लोग रह रहे है |वहां 20 से 30 लोगों के नाम मतदाता सूची में बढ़ाये गये है| शिकायत के साथ आशीष ने जिलाधिकारी को मतदाता सूची भी उपलब्ध करायी है| जिसमे फर्जीबाड़ा है| मतदाता सूची के अनुसार मकान नम्बर 206 में 19, मकान संख्या 207 में भी 19 मतदाता, मकान संख्या 209 में कुल 35 मतदाता अंकित है| इसी तरह से पूरी मतदाता सूची में काफी मत फर्जीबाडा कर दर्शये गये| शिकायत कर्ता की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने एसडीएम सदर को जाँच कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये है|

एसडीएम रमेश यादव ने बताया किजिलाधिकारी का आदेश मिल गया है। वह जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments