Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीयर की दुकान पर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग

बीयर की दुकान पर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग

फर्रुखाबाद : शुक्रवार रात शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित बीयरशाप के बाहर दो पक्ष नशे की हालत में भिड़ गये| मारपीट के बाद फायरिंग भी की गयी| जब पुलिस पंहुची तो आरोपी फरार हो गये|
बीती रात शहर के मोहल्ला मदारवाड़ी निवासी जूता व्यवसायी एवं दवा व्यापारी समर्थक युवकों के साथ शराब पी रहे थे। दोनों पक्षों में पुराना विवाद बताया गया है| शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई| जिसके साथ नशा बढने के साथ ही साथ गुस्सा भी बढ़ गया| देखते ही देखते दोनों में जमकर कहा सुनी होने के बाद तमंचे निकाल लिये गये| इसके बाद फायरिंग हुई| जिससे भगदड मच गयी| सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन आरोपी भाग गये|
पुलिस जाँच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments