Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधालयों के फ्लेक्स बोर्ड पर चस्पा होगी शिक्षकों की फोटो

विधालयों के फ्लेक्स बोर्ड पर चस्पा होगी शिक्षकों की फोटो

फर्रुखाबाद : बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारीयों के साथ बैठक कर आदेश जारी कर कहा है की अब सभी परिषदीय विधालयो के बाहर बोर्ड पर शिक्षको की फोटो लगायी जायेगी| जिससे चयनित शिक्षक की जगह फर्जी शिक्षक नौकरी नही कर पायेगे|

शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बीएसए ने कहा की अब सभी स्कूलो में फ्लेक्स बोर्ड लगाये जाये| जिसमे बोर्ड पर हेड मास्टर व शिक्षकों का नाम व उनकी फोटो लगाई जाएगी। जब विधालय खुलेगा तो फ्लेक्स बोर्ड बाहर रखा जायेगा और जब विधालय बंद होगा तो बोर्ड अंदर रखा जायेगा| आम जनता को सार्वजनिक रूप से पढने के लिये विद्यालय की छात्र संख्या व उपस्थिति आदि विवरण के शीर्षक पेंट कराए गए हैं। एसएमएस से शिक्षक उपस्थिति भेजना अनिवार्य होगा।

बीएसए ने यह भी कहा कि अब बच्चो को पब्लिक स्कूलों की तरह आकर्षक यूनीफार्म होगी। पेंट लाल होगी और शर्ट सफेद भूरी रहेगी।राज्य परियोजना निदेशालय लखनऊ में मिले ड्रेस के कपड़े का नमूना भी बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिखाया। यूनीफार्म के लिए छात्र संख्या के आधार पर मांग पत्र भी मांगा गया।उन्होंने कहा कि जिले सभी 87 न्याय पंचायत समन्वयकों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जायेगा| उन्होंने कहा कि मिडडे मील की निगरानी बच्चों की माताओं की 6 सदस्यीय समिति करेगी। हर विद्यालय में इसका गठन 20 मई तक कर दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments