Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEकलेवा में जीजा ने सलहजो को जमकर धुना

कलेवा में जीजा ने सलहजो को जमकर धुना

फर्रुखाबाद:( कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर रावी में बीती रात आयी बारात में शादी में धनबबा के कपड़ों की गुणवत्ता को लेकर हुये विवाद के बाद खफा दुल्हे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सलहजो को जमकर पीटा| जिसके बाद घायल सलहजो को सीएचसी में भर्ती किया गया | बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और बारात विदा की गयी|
रामपाल की पुत्री सरोजनी की बरात पड़ोसी जनपद हरदोई मल्लावां औसनपुर से आयी थी। शाम को जयमाल आदि का कार्य सम्पन्न हो गया| इसके बाद जब धनबबा के कपड़े वधू पक्ष को दिये तो सालो की पत्नीयो ने सुबह कलेबा खाने के दौरान गुणवत्त पर सबाल खड़े कर दिये| कुछ देर बाद दूल्हा को जमकर गुस्सा आ गया उसने साथियों के साथ मिलकर रचना पत्नी गुड्डू व आरती पत्नी संजय को जमकर पीट दिया| मारपीट करने के बाद दूल्हा मौके से चला गया| परिजन दोनों को सीएचसी ले गये| जंहा से दोनों को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|
बाद में दुल्हे के पिता राजेन्द्र सिंह अस्पताल आ गये और दुल्हन के परिजनों के साथ बातचीत कर बाद में कुछ रिश्तेदारों ने बीच में हस्तक्षेप किया और दोपहर बाद बरात विदा हो सकी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments