Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeCRIMEमक्के के खेत में पुलिस ने पांच अपहतों को तलाशा

मक्के के खेत में पुलिस ने पांच अपहतों को तलाशा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लम नगला में एक मक्के के खेत में अगवा कर रखे गये अपहत को पुलिस ने तलाश किया | लेकिन सफलता पुलिस के हाथ नही लगी |

100 डायल पुलिस को सूचना मिली की बल्लम नगला में 10 बीघा खड़ी मक्के के भीतर पांच अपहरण करके रखे गये है|सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गये| कुछ देर में ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार 100 डायल और फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने संतोष पुत्र जितेन्द्र निवासी हमीरखेडा के संकिसा तिराहा मोहम्मदाबाद रोड पर बल्लम नगला के निकट 10 बीघा मक्के के खेत की घेराबंदी की| ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद की| काफी देर खोजबीन के बाद भी कोई नतीजा हाथ नही लगा| मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गयी|

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी| लेकिन तलाश करने पर कुछ भी नजर नही आया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments