Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार की टक्कर से फर्नीचर विक्रेता की मौत, भांजा जख्मी

कार की टक्कर से फर्नीचर विक्रेता की मौत, भांजा जख्मी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क निवासी संजीब शर्मा पुत्र काली चरन की कार की टक्कर लगने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
संजीब शर्मा की ठंडी सड़क पर ही फर्नीचर बिक्री दुकान है| वह बुलट बाइक से अपने भांजे जितेन्द्र के साथ हरदोई क्षेत्र में लौट रहे थे| तभी सामने साइकिल सबार को बचाने के चक्कर में रूपापुर के निकट पीछे से आ र्रही तेज रफ्तार कार ने उनके जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी| जबकि जितेन्द्र जख्मी हो गया | घटना की सूचना मिलने पर संजीब की पत्नी संगीता व अन्य परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
पुलिस ने लोहिया अस्पताल से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments