Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEएसडीएम ने रुकवाया विधालय में पानी टंकी निर्माण

एसडीएम ने रुकवाया विधालय में पानी टंकी निर्माण

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर प्राथमिक स्कूल गाजीपुर की भूमि में बाउंड्रीवाल तोड़कर ग्राम प्रधान द्वारा बनायी जा रही पानी की टंकी का कार्य एसडीएम ने रोंक दिया| वही बीईओ ने प्रधान को नोटिस जारी किया है|
प्रधानाध्यापिका छाया यादव ने जब विधालय की दीवार टूटी मिलने पर बीईओ शिवशंकर मौर्य से शिकायत की थी| जिसके बाद बीईओ ने प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी किया| नोटिस जारी होने के बाद प्रधान विजय कुमार ने एसडीएम से मुलाकात कर पानी की टंकी का निर्माण बंद कराने की शिकायत भी की| लेकिन एसडीएम युवराज सिंह ने जाँच होने तक काम बंद रखने के निर्देश दिये| प्रधान विजय का कहना है कि टंकी हेडमास्टर की सहमति से बन रही थी| विधायल की दीवार ग्राम समाज की 3 बीघा भूमि पर बनी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments