आबकारी ने तहखाने से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर ईंट भट्टा के निकट पुलिस व आवकारी टीम की छापेमारी के दौरान जानवरों की नांद के नीचे एक बहुत बड़ा तहखाना मिला। जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब के पौए व अन्य सामान बरामद हुआ। लेकिन मौके से कई युवतियां भी बरामद हुई। जो मीडिया के पहुंचने से पहले ही मौके से खिसक गयीं।
आवकारी टीम कई घंटों से सुरागरसी कर रही थी। जिसके बाद वह चांदपुर पहुंची। जहां संजय शाक्य पुत्र भैयालाल व उसके भाई विनोद शाक्य की गोदाम को चेक किया गया। कुछ युवतियां गोदाम में मौजूद थीं। चेकिंग के दौरान युवतियों के मना करने के बाद भी जब आवकारी टीम ने नाद का भूसा हटाकर देखा तो उसके नीचे एक बहुत बड़ा तहखाना निकला। जहां से आवकारी टीम को 50 पेटी पौआ, पांच हजार खाली पौए, 1000 ढक्कन, पैकिंग करने की मशीन, पांच हजार बरामद रैपरों पर रायल स्टेग, बब्बर शेर, नैना आदि के नाम लिखे रैपर आदि सामग्री बरामद हुई। पुलिस व आवकारी टीम ने सभी माल जब्त कर लिया। लेकिन मौके पर मौजूद युवतियां गायब हो गयीं। आवकारी निरीक्षक एसके सोनकर ने युवतियों के होने की बात से इंकार किया है। इस दौरान सीओ सिटी आलोक कुमार, कोतवाल डी के सिंह, आवकारी निरीक्षक संजय पाण्डेय संजय गुप्ता, घटियाघाट चैकी इंचार्ज संजय चैहान आदि मौजूद रहे।
कई वर्षों से तहखाने में संचालित हो रहा था शराब का कारोबार
फर्रुखाबाद: स्थानीय सूत्रों की मांने तो गोदाम में बीते कई वर्षों से शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था। पुलिस की नजर आज पड़ी है।