Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदरी पर बैठने को तैयार नही हुये शिक्षक

दरी पर बैठने को तैयार नही हुये शिक्षक

फर्रुखाबाद: फ़तेहगढ़ चौराहे स्थित नरेन्द्र सरीन विधालय में आयोजित हुये दिव्यांग बच्चों को विशेषीकृत शिक्षा देने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षको को दरी पर बैठने की व्यवस्था की गयी| जिसे देख शिक्षक भड़क गये| उन्होंने इसका विरोध कर दिया| इसके बाद आनन-फानन में कुर्सी मंगाकर प्रशिक्षण शुरू किया गया|
पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में 120 शिक्षकों के लक्ष्य के सापेक्ष 71 शिक्षकों का ही पंजीकरण हुआ, वह भी रोज नहीं आते।समेकित शिक्षा के शिक्षक प्रशिक्षण में सात ब्लाकों व नगर क्षेत्र के 15-15 शिक्षकों को मिलाकर कुल 120 शिक्षक बुलाए गए थे। आठ मई से शुरू प्रशिक्षण में हेड मास्टरों व शिक्षकों को दरी पर बैठाया गया। शिक्षक नाराज हुए तो गुरुवार को कुर्सियां डलवाई गईं। प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको को प्रतिदिन 200 रुपये प्रति शिक्षक के हिसाब से सर्व शिक्षा की राज्य परियोजना ने बजट दिया है| प्रशिक्षण सामग्री के नाम पर केवल एक पेन व रजिस्टर दिया गया। कोई मुद्रित सामग्री भी नहीं दी गई।सात बजे प्रशिक्षण शुरू होने के बाद नौ बजे नाश्ता मिला, प्रशिक्षण समाप्ति पर लंच उपलब्ध हुआ।
मजे की बात यह है कि प्रशिक्षण प्रभारी सह समन्वयक आलोक कुमार नदारत रहे| जिला समन्वयक राजेश वर्मा व नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह ने भी प्रशिक्षण से किनारा कर लिया | तो प्रशिक्षक अध्यापक अवधेश कुमार ने मानसिक मंदता, अतुल कुमार ने श्रवण बाधित व जयप्रकाश दुबे ने प्रशिक्षण कराया|

,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments