Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्कूल के गैस सिलेंडर में लगी आग से हडकंप

स्कूल के गैस सिलेंडर में लगी आग से हडकंप

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर के जूनियर हाई स्कूल के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी| जिससे हडकंप मच गया| आनन-फानन ए बच्चो को बाहर किया गया| बाद में खुद आग बुझाने के सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया|
सुबह विधालय की रसोईया सरला व रामवती खाना बना रही थी |तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी| उन्होंने सूचना हेडमास्टर संजना सक्सेना को दी| उन्होंने सहायक अध्यापक श्रीनारायण की मदद से बच्चो को विधालय से निकाल कर खेत में खड़ा कर दिया| इसके बाद 100 डायल पर सूचना दी| पुलिस ने दमकल को फोन कर दिया| दमकल मौके के लिये रवाना हो गयी|
इसके बाद हेड मास्टर को याद आया तो उन्होंने आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से आग बुझा दी| दमकल को फोन पर ना आने की कह दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments