Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस की अंर्तजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

पुलिस की अंर्तजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

फर्रुखाबाद: कानपुर जोंन पुलिस 21 वीं अंर्तजनपदीय भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ एएसपी अशोक कुमार ने पीता काटकर किया|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैंदान में आयोजित तीन दिवसीय खेलखुद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाडियों ने हिस्सा लिया| एएसपी ने फीता कटकर खेलखुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के बाद कहा कि खेलखुद से मन और तन दोनों स्वस्थ रहते है| इस लिये सभी को खेलखुद में रूचि लेनी चाहिए|
इसके बाद उन्होंने खिलाडियों से परिचय भी लिया| और मुक्केबाजी प्रतियोगीता को शूरू भी कराया | प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद, औरया, झाँसी, जालौन व ललितपुर सहित कई जिलो के खिलाडीयों ने हिस्सा लिया| प्रतियोगिता 13 मई को समाप्त होगी| सीओ सिटी आलोक सिंह, सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार, होमगार्ड कमांडेंट शैलेन्द्र सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments