Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeCRIMEमार्ग दुर्घटना में दो की मौत, कई जख्मी

मार्ग दुर्घटना में दो की मौत, कई जख्मी

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम डबरी हाई-वे के निकट टैम्पो सबार 24 वर्षीय गुल्फाम पुत्र पहलवान की मौत हो गयी| जबकि दूसरी घटना में जलालाबाद शहजंहापुर निवासी 66 वर्षीय रामचन्द्र की भी मार्ग दुर्घटना में मौत हुई है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सोताबहादूर पर निवासी गुल्फाम अपने दोस्त मुजाहिद पुत्र झंडू खां के साथ टैम्पो पर सबार सबार होकर राजेपुर क्षेत्र की तरफ गया था| डबरी के निकट टैम्पो का अगला पहिया टूट गया | जिससे टैम्पो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में चला गया| जिससे गुल्फाम की मौत हो गयी| जबकि मुजाहिद घायल हो गया| परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| मृतक की पत्नी मरजीना व माँ अमीर बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| वही और कई टैम्पो सबार जख्मी भी हुये|
दूसरी घटना में शहजंहापुर क्षेत्र केअल्लागंज रावतपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेन्द्र बाबू अपनी पुत्री मीरा पत्नी जगत प्रकाश दीक्षित के पास बाइक पर सबार होअक्र जा रहे थे| तभी रावतपुर के निकट सेढा के पुल के निकट निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे सुरेन्द्र की मौत हो गयी| उन्हें लेकर परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments