फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरियार निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार पुत्र रामदास व् उसके भांजे एटा के जैथरा दौलतपुर निवासी 12 वर्षीय सचिन पुत्र रमेश की मार्ग दुर्घटना में मौत बीती देर रात मौत हो गयी| गुरुवार को सुबह आक्रोशित परिजनों ने नहर के पास सड़क पर दोनों शव रखकर जाम लगा दिया| तकरीबन दो घंटे के बाद अफसरों के वमुश्किल जाम खुलवाया|बीती रात साइकिल से सबार होकर शिवकुमार व उसका भांजा सचिन दावत खाकर घर जा रहे थे| तभी नहर के निकट एक कार ने दोनों के टक्कर मार दी| सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस मौके पर आयी| और मौके पर पड़े घायल सचिन को सीएचसी में भर्ती कराया| जबकि शिवकुमार का कोई पता नही चला| परिजन उसे देर रात तक तलाश करते रहे | देर रात शिवकुमार बाग के किनारे मृत मिला| उपचार के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया|
दो मौतों से आक्रोशित होकर गुरुवार सुबह परिजनों ने दोनों शवों को नहर किनारे सड़क पर रख कर जाम लगा दिया| सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत सिंह, सीओ व कोतवाल मौके पर आ गये| एसडीएम ने परिजनों को सीएम राहत कोष से लाभ दिलाने का भरोसा दिया| इसके बाद परिजन जाम खोलने को राजी हुये| मृतक शिवकुमार की पत्नी सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने दोनों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |