Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब ठेके पर फायरिंग कर भागे आरोपी को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा

शराब ठेके पर फायरिंग कर भागे आरोपी को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा

फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के सिबिल लाइन ,मढैया स्थित शराब ठेके पर मुफ्त में शराब ना देने से खफा दबंगो ने सेल्समैंन पर फायर झोंक दिया| जिससे पीछे खड़ा एक ग्रामीण घायल हो गया | पुलिस ने फायरिंग कर भाग गये आरोपी को दौड़ाकर दबोच दिया| अन्य साथी फरार हो गये|

बनखडिया निवासी सचिन परमार पुत्र प्रतिपाल परमार ने बताया कि वह अपने देशी शराब के ठेके पर बैठा था| तभी ग्वालटोली निवासी गौरव यादव पुत्र सचिन यादव अपने साथी सोनू पुत्र शंकर लाल, बिलइया व राहुल पुत्र संजय के साथ ठेके पर आ गये | उन्होंने मुफ्त में शराब मांगी| जब शराब देने से मना किया तो दबंग आक्रोशित हो गये| उन्होंने सेल्स मैंन सचिन की पिटाई कर दी |वही गौरव ने पीछे से तमंचे से फायर झोंक दिया| जिससे पास में खड़ा रखा तिराहा निवासी गुडू यादव पुत्र शेरसिंह घायल हो गया |

सेल्स मैंन ने गुल्लक से 14 हजार रूपये लूट करने का अभी आरोप लगाया है| घटना की सूचना पुलिस को दी| घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची कोतवाल अनूप निगम व हमराही अमित ने फ़ोर्स के साथ आरोपी गौरव यादव को खदेड़ा| उसे पुलमंडी से घेराबंदी कर दबोच लिया| घटना के सम्बन्ध में सेल्समैंन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी|

प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा| अन्य आरोपीयों की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments