Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा में डूबकर बीए के छात्र की मौत

गंगा में डूबकर बीए के छात्र की मौत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने आये युवक की मौत हो गयी| जबकि उसका दोस्त बाल-बाल बच गया| परिजनों के पंहुचने पर कोहराम नच गया|पड़ोसी जनपद हरदोई पाली सिमरिया निवासी 24 वषीय गोविन्द पुत्र श्रीकान्त पड़ोसी गाँव कीलियापुर निवासी हरिओम पुत्र रतिराम के साथ बाइक पर सबार होकर गंगा नहाने के लिये आया था| दोनों ने पांचाल घाट पंहुचकर गंगा नहाना शूरू किया| तभी अचानक गोविन्द गहरे पानी में चला गया|हरिओम ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा| तभी एक नौका चालक ने हरिओम को पकड़ लिया| जबकि गोविन्द डूब गया| कुछ देर बाद उसकी लाश बाहर निकाली गयी| शहर कोतवाल डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये उन्होंने शव को लोहिया अस्पताल भेज कर परिजनों को सूचना भेजी|

सूचना मिलने पर मृतक गोविन्द के पिता श्रीकान्त, माँ बिटोली देवी व बहन पूजा लोहिया अस्पताल पंहुचे| शव देखकर कोहराम मच गया| पिता श्रीकान्त ने बताया कि गोविन्द अभी बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था| परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments