फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) थाना क्षेत्र के दो पेट्रोल पम्पो को जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने माप चेक कर चिप तलाशी| लेकिन उन्हें कोई खास नही मिला| जिसके बाद उन्हें अवश्यक दिशा निर्देश दिये गये|
ग्राम नगलाहूसा पर स्थित गंगापार किसान सेवा केंद्र पर टीम ने छापेमारी की| उसकी माप और अन्य उपकरण चेक किये| कई दौर में पेट्रोल चेक किया गया| लेकिन सब कुछ ठीक मिला | इसके बाद टीम के सदस्य कस्बा स्थित बीजेपी नेता और पूर्व व्लाक प्रमुख भाष्कर दत्त द्विवेदी के सुरेन्द्र दत्त द्विवेदी पेट्रोल पम्प पर गये| यंहा भी माप को गम्भीरता से चेक किया गया| यह पम्प अभी कुछ दोनों पहले ही चालू हुआ है| यंहा भी माप दुरुस्त मिली|
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रशांत कुमार, इंजीनियर विकास कुमार, बाँट-माप निरीक्षक अजय द्विवेदी, दरोगा हरिओम आदि मौजूद रहे|
बीजेपी नेता सहित दो के पेट्रोल पम्प चेक
RELATED ARTICLES