फर्रुखाबाद: शासन के आदेश को लेकर हो रहा राशन कार्ड सत्यापन का शिक्षको ने विरोध कर दिया| उन्होंने यदि राशन कार्ड सत्यापन डियूटी से उन्हें नही हटाया गया तो उन्होंने कोर्ट जाने कि धमकी दी है|
सोमबार को जिलापूर्ति अधिकारी मो० अमीर खान ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षकों को राशन सत्यापन डियूटी के प्रशिक्षण के लिये बुलाया था | जिसमे लगभग एक सैकड़ा शिक्षक प्रशिक्षण में पंहुचे| प्रशिक्षण लेने के बाद बाहर निकले शिक्षक- शिक्षिकाओ ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में विरोध किया|
संगठन ने चेतावनी देकर कहा कि हाउस होल्ड सर्वे व मतदाता सूची का सर्वे पूर्व से एचसीएल रहा है| स्कूल चलो अभियान में भी घर-घर जाकर नामांकन करना है| इस लिये राशन कार्ड डियूटी शिक्षक नही करेगे| नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यदि अफसर शिक्षको का उत्पीडन करेंगे तो वह कोर्ट जायेगे| दया शंकर मिश्रा, क्षमा गुप्ता, रोली पाण्डेय, रेशम आरा, आशीष आदि लोग मौजूद रहे|
राशन सत्यापन डियूटी का शिक्षको ने किया विरोध
RELATED ARTICLES