फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर निवासी 24 वर्षीय शिल्पी पत्नी प्रदीप की आग से जलकर मौत हो गयी | परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर ससुराल वालो को दौड़ा=दौड़ा कर पीटा| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
जनपद हरदोई के लोनार सुहेडी निवासी शीशराम ने बताया कि उसने अपनी पुत्री शिल्पी का विवाह मई 2015 में प्रदीप के साथ किया था| शीशराम ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले दहेज में कार और मकान के लिये पैसे की मांग कर रहे थे| आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी| बीते तकरीबन आठ दिन पूर्व ही शिल्पी मायके से ससुराल आयी थी| शिल्पी आग से बुरी तरह झुलस गयी| सुबह तकरीबन 8:30 बजे ईएमटी ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा कुछ देर बाद ही उसने डीएम तोड़ दिया| डॉ० एसपी सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना शिल्पी के पति प्रदीप ने अपने ससुर शीशराम को दी| सूचना मिलने पर शिल्पी के पिता शीशराम, भाई धीरज, श्रीराम आदि परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल आ गये और ससुराल वालो पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया| आक्रोशित परिजनों ने ससुराल वालो को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| जिसके बाद ससुराल वाले मौके से जान बचाकर भाग गये|
मृतका के परिजनों ने ससुराल वालो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
RELATED ARTICLES