Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEदरिंदे ने बच्ची की हत्या कर लाश तालाब में फेंकी

दरिंदे ने बच्ची की हत्या कर लाश तालाब में फेंकी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ निवासी 4 वर्षीय उजाला पुत्री श्रीराम की बीती रात बेहरहमी से हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया| सुबह परिजनों को लाश तालाब में तैरती मिली| पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक के पिता श्रीराम ने बताया कि उसकी पुत्री बीती रात आँगन में खेल रही थी | तभी गाँव का संजू पुत्र रामनाथ उसे गाँव में दावत खिलाने के बहाने ले गये| जब वह काफी देर तक लौट कर घर नही आयी तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया| जब उसका कही पता नही चला तो फिर परिजन आरोपी के घर गये| जंहा उसने कहा कि उजाला सुबह मिल जायेगी| परिजनों उसे उसे रात भर तलाश किया लेकिन सुबह उसकी लाश सरकारी तालाब में तैरती मिली| परिजनों को तालाब से आरोपी की चप्पल और गमछा भी बरामद हुए है|

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके अपर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| मृतक के बाबा जगन्नाथ जाटव ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments