फर्रुखाबाद : एरियर व बोनस भुगतान में होने वाले खेल को रोकने की मांग को लेकर सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के बैनर तले अनुदानित जूनियर स्कूलों के शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया| और लेखाधिकारी के सामने एरियर व बोनस भुगतान में होने वाले गोलमाल को रोकने सहित कई अन्य मामलों को भी लेखाधिकारी के समक्ष उठाए।
शनिवार को बीएसए कार्यालय में पंहुचे बड़ी संख्या में पंहुचे शिक्षको ने सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिवेदी व महामंत्री देवेश यादव के नेतृत्व में बीएसए व लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया। शिक्षको ने बताया कि अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक प्रबंधतंत्र व विभागीय अधिकारियों के बीच फंस कर रह गए। एरियर, बोनस व अन्य देयकों में 10 से 20 फीसद धनराशि लिए बिना कई प्रबंधक लेखा कार्यालय में बिल ही प्रस्तुत नहीं करते। कई विद्यालयों के शिक्षकों को वर्षों पुराना एरियर अभी तक नहीं मिला।
अप्रैल का वेतन सातवें वेतन आयोग के आधार पर बढ़ा हुआ दिए जाने, गत वर्षों के डीए व बोनस भुगतान एकरूपता के आधार पर करने, परिषदीय शिक्षकों की भांति समय पर वेतन दिए जाने की मांग की। शिक्षकों ने नारेबाजी कर एकता प्रदर्शित की। लेखाधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षको के ज्ञापन पर कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी गयी है|
वित्त एवं लेखाधिकारी कक्ष में घुसा शिक्षकों का हुजूम
RELATED ARTICLES