Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब से मौत पर ग्रामीणों ने ठेके में लगायी आग

शराब से मौत पर ग्रामीणों ने ठेके में लगायी आग

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गुरऊशादीनगर निवासी एक ग्रामीण नन्दू पुत्र चेतराम की मौत केबाद आक्रोशित भीड़ ने ठेके पर धावा बोल दिया| भीड़ ने देखते ही देखते ठेके को आग के हबाले कर दिया| ग्रामीणों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया|
ग्रामीणों को जैसे ही पता चला की शराब पखना स्टेशन के निकट स्थित देशी शराब के ठेके से ली गयी है| यह सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये| सैकड़ो की संख्या में भीड़ ने ठेके पर हमला बोल दिया| जिसके बाद मौका देखकर ठेके का सेल्स मैंन नकदी और अबैध शराब लेकर रफूचक्कर हो गया| भीड़ ने ठेके में आग लगा दी|
आग लगाने से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये| पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को शांत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments