Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा नेता के ठेके पर शराब पीने से एक की मौत, दो...

भाजपा नेता के ठेके पर शराब पीने से एक की मौत, दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गुरऊशादीनगर निवासी ग्रामीण 35 वर्षीय आनन्द राजपूत उर्फ़ नन्दू पुत्र चेतराम की मौत हो गयी| जबकि दो गम्भीर ग्रामीणों को लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया अस्पताल में एसपी-डीएम ने पंहुचकर पूंछतांछ की|गाँव की वृद्ध रामलली ने बताया की उसके गाँव उसके एकलौते बेटे जानेन्द्र सिंह पुत्र सलीग्राम के साथ ही साथ गाँव के ही 48 वर्षीय डॉ० प्रभात पुत्र राजाराम व आनन्द राजपूत पुत्र चेतराम ने पखना रेलवे स्टेशन के निकट दारू के ठेके पर शराब पी| सभी सुबह आठ बजे ही घर से निकल गये थे| तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी| जिसके बाद नन्दू की मौत मौके पर ही हो गयी|

जबकि गम्भीर रूप से बीमार प्रभात व जानेन्द्र को 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मुकेश ने 4:5 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ ही साथ प्रभारी सीएमओ चन्द्रशेखर व लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर भी आ गये| डीएम को सीएमएस ने बताया कि शराब के साथ ही साथ उनमे जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है| डीएम ने चिकित्सको को उचित उपचार करने के निर्देश दिये| मिली जानकारी के मुताबिक ठेका एक भाजपा नेता का बताया गया है| लेकिन इसकी पुष्टि अभी नही हो पायी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments