Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की चिंगारी से आधा दर्जन गृहस्थियां राख

चूल्हे की चिंगारी से आधा दर्जन गृहस्थियां राख

फर्रुखाबाद: (कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम गंगपुर में गुरुवार को अचानक चूल्हे की चिंगारी शोला बन गयी और इसने आधा दर्जन घरों की गृहस्थियां पूरी तरह से तबाह कर दी। ग्रामीणों और दमकल ने मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

गांव के ही एक कूड़े के ढेर में किसी ने चूल्हे की राख फेंक दी। राख में बची हुई आग से कूड़े के ढेर में आग लग गयी। हवा में आग ने घी का काम किया और देखते ही देखते राकेश व हरिकेश पुत्रगण जयचन्द्र, अहिवरन व जवाहर सिंह के साथ ही साथ नीलेश व सुशील पुत्र राकेश की घर गृहस्थी जलकर राख हो गयी। अहिवरन के 25 हजार रुपये भी आग में जलकर राख हो गये। सभी की झोपड़ियां, अनाज, कपड़े व अधिकतर घरेलू सामान जल गया। ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग बुझाना शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद दमकल भी पहुंची और आग पर काबू पाया। दरोगा दलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments