Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन दुकानों के टूटे ताले, सिपाही की क्लास

तीन दुकानों के टूटे ताले, सिपाही की क्लास

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार में तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारो का सामान चोरी कर लिया गया | पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

शहर के तलैया मोहल्ला निवासी अश्वनी कुमार पुत्र रामआसरे की गुड की गोदाम है| जिसमे बीती रात चोरो ने ताला तोड़कर 700 रूपये की रेजगारी व चांदी का सिक्का चोरी कर लिया| वही पड़ोसी आवास विकास निवासी अमित पुत्र सुनील गुप्ता की दालों की दुकान है| उसकी दुकान से 22 हजार रूपये 5 बोरा अरहर, चना व मूंग की दाल के साथ ही साथ 400 रूपये कि रेजगारी चोरी हुई| इसके साथ ही साथ दलेलगंज निवासी रमेश सक्सेना की गुड की दुकान में भी नकब लगाया गया|

घटना की सूचना मिलने पर लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता व व्यापारी नेता बैभव गुप्ता व सीपू गुप्ता मौके पर पंहुचे| कुछ समय के बाद कोतवाल डीके सिंह भी आ गये| उन्होंने कादरी गेट चौकी के सिपाही तेजसिंह की क्लास लगा दी और लिंजीगंज में गस्त बढाने के निर्देश दिये| पूर्व में हुई चोरी की घटनाओ का अभी तक खुलासा ना होने से व्यापारियों में आक्रोश है|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments