Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पो पलटने से अधेड़ की मौत

टैम्पो पलटने से अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुदर्शन लाल निवासी 45 वर्षीय सतीश पुत्र रामप्रकाश माथुर की टैम्पो पलटने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

सतीश के जीजा रिटायर्ड चालक पुलिस लाइन फ़तेहगढ़ में रह रहे है| उसकी पुत्री का विवाह है| जिसमे शामिल होने के लिये सतीश बुधवार को टैम्पो में बैठकर आ रहा था| जब वह ग्राम ढमढेरा के निकट पंहुचा तो टैम्पो अचानक पंचर हो गया | पंचर होने से टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे दबाकर सतीश बुरी तरह जख्मी हो गया|

घटना की सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस मौके पर पंहुची और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया| जंहा से उसे उपचार के बाद रिफर कर दिया गया| रास्ते में उसने डीएम तोड़ दिया| उसकी पत्नी इंद्रावती व दो बच्चे पूर्व में ही पुलिस लाइन आ गये थे| सूचना मिलने पर घर की खुशियाँ मातम में बदल गयी| पुलिस ने चालक अजीत यादव निवासी अलादादपुर को हिरासत में ले लिया| शव का पंचनामा भरकर दरोगा अंशुल यादव ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments