Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन जिलों की पुलिस ने बरामद किया चोरी का ट्रक

तीन जिलों की पुलिस ने बरामद किया चोरी का ट्रक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में कन्नौज, मैनपुरी और जनपद की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मैनपुरी से चोरी किया गया ट्रक बरामद कर लिया| मामले में चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है|
बुधबार को कन्नौज स्वाट टीम, जनपद मैंनपुरी के थाना बकेबर के थानाध्यक्ष जेपी पाल व जहानगंज थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में द्बिश दी | पुलिस ने चोरी का एक ट्रक बरामद कर लिया| उसके साथ ही पुलिस ने चालक लालू पुत्र सैय्यद निवासी छिबरामऊ कन्नौज को गिरफ्तार किया है| चालक लालू ने पुलिस को बताया कि उसे ट्रक भड़ौसा निवासी हासिम ने चलाने के लिये दिया था| ,मैंनपुरी पुलिस ने कई और आरोपी पहले पकड़े थे| जिसकी निशान देही पर ट्रक और चालक कब्जे में आये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments