Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-टेशन लाइन में कटिया डालने से युवक झुलसा, दर्जनों उपकरण जले

हाई-टेशन लाइन में कटिया डालने से युवक झुलसा, दर्जनों उपकरण जले

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर सोमबंशी में हाई-टेंशन लाइन में कटिया डालने के प्रयास में युवक आदेश झुलस गया| उसके घर में भी आग ग गयी और अन्य घरो के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जल गये|

आदेश ने अपने घर के इलेक्ट्रानिक उपकरण संचालित करने के लिये घर के पास से गुजरी हाई-टेशन लाइन में केबिल डालकर कटिया से बत्ती जलाने का प्रयास किया| लेकिन कटिया डालते ही लाइट उसके घर में उतर आयी| जिसके बाद आदेश बुरी तरह झुलस गया| इसके बाद उसके घर में आग लग गयी| हाई-टेंशन के करंट से उसका झप्पर झुलस गया|

वही गाँव के बबलू पुत्र विनय द्विवेदी व विपिन द्विवेदी सहित लगभग एक दर्जन घरो के इलेक्ट्रानिक उपकरण फूंक गये| ग्रामीणों ने एसएसओ उदयवीर को फोन किया लेकिन एसएसओ शव स्टेशन बंद कर और अपना मोबाइल बंद कर मौके से गायब था काफी-मशकत के बाद लाइट की सप्लाई बंद की गयी| इसके बाद बमुश्किल ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments