Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEपर्जी नम्बर प्लेट लगा रहे आरोपी को बाइक सहित दबोचा

पर्जी नम्बर प्लेट लगा रहे आरोपी को बाइक सहित दबोचा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के जबाहरनगर निवासी आशीष चौरसिया की बाइक एक दिन पूर्व चोरी हुई थी| पुलिस ने दूसरे दिन हो बाइक चोर को फर्जी नम्बर प्लेट लगाते दबोच लिया|

बीती रात आशीष कस्बे में ही एक गेस्ट हॉउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिये गये थे| उन्होंने बाइक बाहर खड़ी कर दी| जब लौटकर आये तो बाइक चोरी हो चुकी थी| उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को थाने में आकर दी| इसके साथ ही बाइक चोरी होने की तहरीर भी दी| पुलिस अचानक सक्रिय हुई| रात में ही चेकिंग अभियान चलाया गया| लेकिन कुछ पता नही चला|

सोमबार को सुबह पुलिस ने बाइक चोर कस्बा निवासी विकास को पर्जी नम्बर प्लेट लगाते हुई दबोच लिया| थानाध्यक्ष ने बताया की जाँच की जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments