Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइटावा-बरेली हाई-वे पर गड्डे देख डीएम खफा

इटावा-बरेली हाई-वे पर गड्डे देख डीएम खफा

फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद)सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम खिमसेपुर में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं और उनके समाधान का प्रयास भी किया। चौपाल के दौरान हाइवे पर गड्ढे देख डीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी और उसे तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने के निर्देश दिये।

खिमसेपुर सब्जी मण्डी में डीएम की चौपाल के दौरान दो दर्जन से अधिक अफसर मौजूद थे। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की ग्रामीणों ने राशन सम्बंधी शिकायत डीएम से करते हुए कहा कि उन्हें राशन पूरा नहीं मिलता। इस पर डीएम ने अपना कड़ा रुख जताया। जिलाधिकारी ने शौचालय न बने होने की शिकायत मिलने पर अफसरों को निर्देश दिये कि जिन लोगों के शौचालय नहीं बने हैं, उनके शौचालय तत्काल प्रभाव से बनवाया जाये। जो अपात्र शौचालय बनवाने की सूची में हैं। उनके नाम भी काटे जायें। खिमसेपुर जूनियर हाईस्कूल के खराब पड़े हैन्डपम्प भी जिलाधिकारी ने दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार और शासन पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बेबसाइट निर्मित की जायेगी। जिससे शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा मिलने वाली कार्य योजना का लाभ मिलना चाहिए। चौपाल के दौरान निरीक्षण में इटावा बरेली हाइवे पर उन्हें गड्ढे दिखायी पड़े। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द सड़कें गड्ढामुक्त की जाये। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि खिमसेपुर ऐतिहासिक स्थल है। इससे विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाये। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि अच्छी शिक्षा और अच्छे स्कूल होने से देश का विकास भी तेजी से होगा। सांसद से ग्रामीणों ने खिमसेपुर में बसे न रुकने की शिकायत की। इस पर सांसद ने जल्द बसें रुकवाने का भरोसा दिया। सांसद, विधायक व डीएम ने प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।

डीएम ने खिमसेपुर के सभी विद्यालय चेक किये। प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल व लाइट लगाये जाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान सीडीपीओ मनीश चौरसिया, एसडीएम सदर रमेश यादव, सीडीओ अतुल कुमार, जिला के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments