Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEदवा प्रतिनिधियों ने निकाली बाइक रैली

दवा प्रतिनिधियों ने निकाली बाइक रैली

फर्रुखाबाद: दवा प्रतिनिधि एशोसिएशन के बैनर तले फर्रुखाबाद इकाई के दवा प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्य मांगो को लेकर एक बाइक रैली निकाली और सीएम को ज्ञापन भी सौपा|

संगठन ने आवास विकास में एक बैठक का आयोजन भी किया| जिसके बाद अपनी मांगो को बैठक में रखा गया| जिसमे प्रदेश सरकार के विक्रय सम्वर्धन कर्मियों को अतिकुशल श्रेणी में न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये करने की मांग रखी गयी| मजदूर दिवस पर अवकाश दिवस घोषित किया जाये| दवा प्रतिनिधियों ने सभी दवाओं को मूल्य नियंत्रण में लाना और दवा की काला बाजारी को रोकने के लिये सजा का प्रावधान व सरकारी दवा उत्पादक कम्पनियों को पुनजीवित किया जाये| आदि मांगो को लेकर बाइक रैली कलेक्ट्रेट तक निकाली गयी | नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल को ज्ञापन सौपा|

इस दौरान डब्बू मिश्रा, सचिव पंकज दीक्षित, अजीत तिवारी, विवेक मिश्रा, संजीव कटियार कौशल कुमार आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments