Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीमारी से परेशान वृद्ध फांसी पर झूला

बीमारी से परेशान वृद्ध फांसी पर झूला

फर्रुखाबाद:( कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के फजलेगंज निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की लाश शीशम के पेड़ में पैजामे और गमछे में लटकी मिली |पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

घर से कुछ दूर कामता प्रसाद के फांसी लगा लेने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन रोते-बिलखते मौके पर पंहुचे| कामता प्रसाद की लाश उनके पैजामे और गमछे में शीशम के पेड़ से लटक रही थी| घटना की सूचना मिलने पर सीओ नरेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक भुबनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| मृतक के पुत्र योगेन्द्र जाटव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीते 5 महीने से कमर में चोट लगने से काफी परेशान थे| परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| इसके बाद पुलिस ने दबाब बनाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

प्रभारी निरीक्षक भुबनेश कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments