Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: सेशन हवालात में बंदियों में मारपीट

ब्रेकिंग: सेशन हवालात में बंदियों में मारपीट

फर्रुखाबादल: सेशन हवालात में वर्चस्व को लेकर बंदियों में जमकर मारपीट हो गयी| जिसके बाद गम्भीर रूप से जख्मी एक बंदी को लोहिया अपस्ताल में भर्ती किया गया है|

फ़तेहगढ़ कचेहरी की सेशन हवालात में सोमबार को बंदी पेशी के लिये लाये गये थे| कुछ देर बाद कोतवाली फ़तेहगढ़ के ग्राम सराह निवासी ह्रदेश कुमार पुत्र आत्मस्वरूप का बंदी छोटेलाल से वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया| जिससे देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट हुई| मारपीट होते देख छोटेलाल के अन्य साथी भी एक जुट हो गये और ह्रदेश को जमकर पीट दिया| जमकर चप्पल भी चली|

घटना की सूचना होते ही पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी| पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे| गम्भीर रूप से जख्मी ह्रदेश को दरोगा प्रबल प्रताप सिंह और अन्य सिपाही लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| डॉ० मनोज रतमेले ने बंदी का उपचार किया|

कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments