फर्रुखाबाद: अपनी शिक्षिका पत्नी को प्रताड़ित किये जाने के मामले में न्याय न मिलने पर कानपुर के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह के द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से यहाँ के शिक्षकों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया है| फतेहगढ़ व अम्रतपुर में जनगणना की ट्रेनिग करने बाले शिक्षको ने कार्य का बहिष्कार कर दिया| बीएसए व एसडीएम अम्रतपुर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने को लेकर सैकड़ों शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया|
तहसील अम्रतपुर के नया गाँव हुसैनपुर हडाई की निलंबित इंचार्ज प्रधानाचार्य शिक्षिका उमा यादव के पति विनय कुमार सिंह एडवोकेट ने बीते दिन कानपुर स्थित आवास पर आत्महत्या करके जान दे दी| उनके द्वारा लिखे गए सुसाइट नोट से प्रदेश में भूचाल आ गया है| सुसाइट नोट में अधिवक्ता ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र उर्फ अन्टू व फर्रुखाबाद के अधिकारियों को दोषी ठहराया है| सहायक अध्यापिका उमा करीब ५ वर्षों से इसी विद्यालय में तैनात थी तथा पड़ोस के गाँव भुवनपुर में शिक्षक रघुवीर सिंह के यहाँ अकेली किराये पर रहती थी|
प्रधानाध्यापक न होने के कारण उन्ही के पास स्कूल का चार्ज था| २२ नवम्बर की शाम को एसडीएम रवींद्र कुमार वर्मा ने अचानक स्कूल का निरीक्षण किया था| स्कूल बंद मिलने पर उनकी रिपोर्ट पर उमा को सस्पेंड कर दिया गया था| कोई अन्य अध्यापक न होने के कारण उन्हें इसी स्कूल में अटैच किया गया था|
बीते दिन उनके पास पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी चार्ज रहा प्रधानाध्यापक श्याम बाबू उन्हें चार्ज देकर जनगणना की ट्रेनिग लेने गए थे| शिक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि उमा मेरे यहाँ ३ शाल से किराए पर रह रही थी| उसके 1 पुत्र व १ पुत्री है| वेतन न मिलने से वह काफी परेशान थी| पति विनय कुमार सिंह उमा को बहाल कराने के लिए एसडीएम आदि अधिकारियों से मिले थे|
बताया गया है कि न्याय पाने के लिए अधिवक्ता विनय व उनकी मां ने क्षेत्र के विधायक एवं स्वास्थय मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू से भी भेट की थी| अधिवक्ता ने सामाजिक व्यवस्था बदलने के लिए आत्महत्या की है| उसका २ पेज का सुसाइट नोट अधकारियों के गले की हड्डी बन गया है| शिक्षिका के पति की कथित ह्त्या से शिक्षकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है|
मुख्यालय पर जीआइसी इंटर कालेज में जनगणना प्रशिक्षण करने बाले ब्लाक मोहम्दाबाद, कमालगंज, बढ़पुर के शिक्षकों ने ट्रेनिंग का बहिष्कार कर दिया| उधर अम्रतपुर के दयानंद इंटर कालेज में जनगणना की ट्रेनिग करने बाले शिक्षक हड़ताल पर चले गए|
वार एसोशिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व सचिव संजीव पारिया ने शिक्षकों द्वारा किये गए आन्दोलन में सहयोग देने की घोषणा की और कल से हड़ताल भी शुरू कर देंगें|
श्री यादव ने बताया कि कानपुर वार एसोशिएशन की भी हड़ताल शुरू हो गई है|