Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआक्रोशित भीड़ ने एम्बुलेंस चालक को पीटा

आक्रोशित भीड़ ने एम्बुलेंस चालक को पीटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी दो ग्रामीणों की इलाज के आभाव में हाई-वे पर दम तोड़ देने से आक्रोशित भीड़ ने 108 एम्बुलेंस के चालक को पीट दिया| जिससे चालक मौके से चला गया|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी 40 वर्षीय भारत पुत्र राधेश्याम व 35 वर्षीय शिशुपाल पुत्र अनोखेलाल की पिकअप से टक्कर लगने के बाद वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| परिजनों का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस व 100 डायल पुलिस को कई बार फोन किया लेकिन कोई फायदा नही मिला| जिससे भारत और शिशुपाल की मौके पर ही तडप कर मौत हो गयी|

जिससे परिजन व ग्रामीण लापरवाही के चलते आक्रोशित हो गये| घटना के काफी समय बाद मौके पर पंहुची एम्बुलेसं के चालक को ग्रामीणों ने पीट दिया| जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया| 108 के चालक के मौके से चले जाने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments