Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiMCD चुनाव में जीत की केजरीवाल ने बीजेपी को दी बधाई, कहा-...

MCD चुनाव में जीत की केजरीवाल ने बीजेपी को दी बधाई, कहा- मिलकर करेंगे काम

दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनावों की सभी 270 सीटों का रिजल्ट लगभग घोषित हो गया है। इसमें बीजेपी को 185, आम आदमी पार्टी को 45, कांग्रेस को 30 और अन्य को 10 सीटों पर जीत मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों नगर निगमों में जीत पर बीजेपी को दी बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए मिलकर काम करेंगे। जैसे-जैसे रिजल्ट आते गए नेताअों के सुर भी बदलते गए। दिल्‍ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने कहा, ”हम दोनों (पीसी चाको और अजय माकन) ही एक तरह से अपनी जिम्‍मेदारी निभाने में नाकाम रहे। पार्टी को चीजें सही करने के लिए मौका देना चाहिए ताकि स्थिति सुधरे। चाको ने भी अपने इस्तीफे की पेशकश की है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर ईवीएम में गड़बड़ी का राग अलापा है। उधर अन्ना हजारे ने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी है तो उसे साबित करके दिखाअो। हजारे ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी की हार का दुख है। अरविंद केजरीवाल ने जो कहा वह नहीं किया। आप पर लोगों का भरोसा कम हो गया है। अन्ना हजारे ने कहा कि अगर दिल्ली मार्डन बन जाती है तो पूरा देश उसका अनुसरण करेगा। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को धमकाया है।

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने इस्तीफे की पेशकश की है। वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह मोदी सरकार के काम की जीत है। शाह ने कहा कि दिल्ली के परिणाम ने बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाया है। MCD चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें कुल 272 में से 270 वार्ड में वोटिंग हुई थी। जिन दो वार्ड पर फिलहाल वोटिंग नहीं हुआ है उसमें सराय पीपल थाला और मौजपुर शामिल है। दोनों सीटों पर अगले महीने चुनाव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments