Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंचायती राज दिवस पर अधिकारियों को मेजर मंत्र

पंचायती राज दिवस पर अधिकारियों को मेजर मंत्र

फर्रुखाबाद: जिला स्तरीय राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विकास भवन पहुंचे सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त ने अधिकारियों को स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का मंत्र दिया और उन्हें शपथ भी दिलायी।

सोमवार को विकासभवन सभागार में आयोजित पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण, राजस्व के अपने श्रोत की पहचान,वृद्धि की कार्य योजना, क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की पहचान और उनके समाधान में पंचायती राज की भूमिका, स्वच्छता एवं पंचायत आदि विषयों पर अधिकारियों ने गहन मंथन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार मुक्त और शिष्टाचार युक्त बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए विशेष कार्य योजनायेें तैयार कर रही है।

जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के किये जायेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु, सीडीओ एन पी पाण्डेय, परियोजना निदेशक डा0 बी आर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments