फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में पालिका कार्यालय पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा किया। बाद में नगर पालिका अध्यक्ष के पहुंचने पर सफाई कर्मियों से वार्ता के बाद मामले को निबटाया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष हरिओम बाल्मीकि के साथ तकरीबन आधा सैकड़ा सफाई कर्मचारी सीओ रोली गुप्ता के पास पहुंचे और कहा कि बैकलाॅग सफाईकर्मचारी सफाई कार्य से विमुक्त हैं। पूर्व बसपा सरकार में सफाई कर्मचारियों की भर्ती इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए की गयी थी कि बिना भेदभाव के काम लिया जायेगा। लेकिन अधिकारी भ्रष्ट होने के कारण केवल बाल्मीक सफाई कर्मचारी पर निर्भर हैं। वैकल्पिक सफाई कर्मचारी अपना मूल कार्य न करके सभासद से लेकर कुछ अधिकारी के आवास पर व आफिस में अटैचमेंट हैं। वहीं संविदा सफाई कर्मचारी का ईपीएफ बीमा पाॅलिसी पालिका द्वारा उनके वेतन से भुगतान निश्चित करने की मांग की गयी। इसके साथ ही साथ नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मचारियों का एरियर व बोनस का भुगतान समय पर करने, सातवें वेतन वृद्वि स्वीकृत करने आदि मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी हुई।
जिसके बाद सूचना पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पालिका अध्यक्ष व उनके पति मनोज अग्रवाल नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों से वार्ता की और उनकी मांगों पर आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष हरिओम बाल्मीकि ने बताया कि पालिका अध्यक्ष ने उनकी मांगों को जल्द पूर्ण करने का भरोसा दिया है।