Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSपालीटेक्निक परीक्षा से 488 का किनारा

पालीटेक्निक परीक्षा से 488 का किनारा

फर्रुखाबाद: जिले में हुई पालीटेक्निक परीक्षा शांति-पूर्ण ढंग से निपट गयी| लेकिन परीक्षा से 488 परीक्षार्थियों ने अपना किनारा कर लिया| कुल 2810 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये| कुल 3298 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था|

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया| प्रथम पाली में शहर के रस्तोगी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, फ़तेहगढ़ के जनता राष्ट्रीय विधालय, एमआईसी, राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा करायी गयी| जिसमे प्रथम पाली में 357 ने परीक्षा से किनारा कर लिया|

दूसरी पाली में कुल परीक्षार्थी मात्र एक परीक्षा केंद्र पर ही बैठे| 131 परीक्षा छोड़ गये| परिवेक्षक आर के गुप्ता ने बताया की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी| 488 परीक्षार्थी क्यों मैदान छोड़ गये यह उनका निजी मामला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments