Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली में गंदगी देख एएसपी खफा

कोतवाली में गंदगी देख एएसपी खफा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कोतवाली का निरीक्षण किया| उन्होंने गंदगी देख साफ़-सफाई के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये की सरकार की मंशा के अनरूप किसी को नाजायज परेशान ना किया जाये|

कोतवाली में एएसपी के पंहुचने से हड़कम्प मच गया| उन्होंने कोतवाली के हथियारों का निरीक्षण किया और उनकी साफ़ -सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने कोतवाली में खड़े पुराने वाहनों को नीलम करने के निर्देश कोतवाल डीबी तिवारी को दिये| उन्होंने कोतवाली के भोजनालय का भी निरीक्षण किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने भोजन में शुद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये|

कोतवाली के शौचालय को भी देखा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments