Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर विधायक ने बिजली विभाग को दिया करेंट

सदर विधायक ने बिजली विभाग को दिया करेंट

फर्रुखाबाद: भीषण गर्मी में बिधुत विभाग की लापरवाही से परेशान जनता को निजात दिलाने के लिये सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बिधुत विभाग में छापेमारी कर अफसरों को कड़े निर्देश जारी कर उन्हें कई तरह का होमवर्क भी दी दिया है| अफसर यदि निर्देश को पूरी तरह पालन करते है तो आम जनता को काफी हद तक निजात मिलेगी|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भोलेपुर स्थित अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अमर सिंह के कार्यालय पंहुचकर जेई, एसडीओ और अधिशाषी अभियंता ग्रामीण व नगर के साथ ही साथ अधीक्षण अभियंता तारिक मतिन को भी तलब कर लिया| विधायक ने जन समस्याओ का गम्भीरता के साथ मंथन किया| विधायक ने कहा की बिजली जाने पर शव स्टेशन का फोन नही उठता,उन्होंने कहा की अब पहली घंटी में ही फोन उठाना चाहिए नही तो कार्यवाही होगी|

उन्होंने लाइन मैनो की सूची, कितने ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त भार है, खुले में कितने व आबादी में कितने ट्रांसफार्मर है इसकी सूची तलब की है| इसके साथ ही साथ निर्देश दिये की प्रतिएक ट्रांसफर्मर पर जेई व एसडीओ का नंबर लिखा जाये ताकि जरूरत पर जनता सीधे फोन कर सके| इसके साथ ही साथ जर्जर लाइनो की सूची, एचटी लाइन कहा-कहा आवादी से निकली है, कितने नये कनेक्शनो में अभी मीटर लगने है इसकी भी सूची तलब की|

उन्होंने कहा की जब भी बिजली विभाग के लोग चेकिंग करने के लिये जाये तो अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाये| जिससे जनता को समझने में कोई तकलीफ नही हो| इसके साथ ही साथ धारा 138 बी का विवेकपर्ण ढंग से प्रयोग हो| जनता को चेकिंग के नाम पर परेशान ना किया जाये| उन्होंने 1 अप्रैल से अभी तक कितनी बिजली मिली और कितनी खपत हुई इसका व्योरा भी तलब किया है|

इसके बाद उन्होंने कार्यालय का निरिक्षण भी किया| अधीक्षण अभियंता तारिक मतिन से कहा की किसी भी कीमत पर किसी गुंडे और माफिया को विभाग में काम नही मिलना चाहिए| जैसा की पिछली सरकार में चला| उन्होंने सदर विधायक ने बताया की सरकार की प्राथमिकता है की शहर को 24 और ग्रामीण क्षेत्रो को 18 घंटे बिजली मिले| सरकार की मंशा को पूरा करने का प्रयास चल रहा है| जो अफसर ठीक से कार्य ना करके अपनी मानसिकता नही बद्लेगे उन पर कार्यवाही भी होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments