फर्रुखाबाद: तहसील अमृतपुर के गांव भवानीपुर गोरखपुर के अन्तर्गत नगरिया जवाहर में डेढ़ दर्जन से अधिक दबंगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत सीएम योगी से की गयी है।
विकासखण्ड राजेपुर के ग्राम नगरिया जवाहर के प्रधान अशोक कुमार मिश्रा ने सीएम को दिये गये शिकायतीपत्र में कहा है कि उसकी ग्राम सभा में भू माफिया स्थानीय पुलिस व तहसीलदार से साठगांठ करके ग्राम सभा की सैकड़ों बीघा जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करके प्रति वर्ष लाखों रुपयों का चूना सरकार को लगा रहे हैं। जिसमें पुलिस और तहसीलदार अमृतपुर की साठगांठ है। सरकारी जमीन कब्जा करने वाले दबंगों की बीती सरकार में नेताओं से भी सम्पर्क हैं। पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
तीन माह पूर्व इस सम्बंध में शिकायत की गयी थी तो जांच में अवैध कब्जा लेखपाल और कानून गो द्वारा पाया गया था। जिसकी जांच आख्या 27 मार्च को आला अधिकारियों को भेज दी थी। प्रधान ने आरोप लगाया कि सैकड़ों बीघा जमीन पर 17 दबंग कब्जा किये हैं। जो हर वर्ष लाखों रुपये की फसल पैदा कर सरकार को चूना लगा रहे हैं। प्रधान ने जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए सीएम से गुहार लगायी है। जिससे अब जमीन को दबंगों के चंगुल से छूटने की आस जग गयी है।