Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से ग्रामीणों में आंदोलन की गर्माहट

बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से ग्रामीणों में आंदोलन की गर्माहट

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) योगी आदित्य नाथ के सख्त निर्देश के बाद भी अभी तक जनपद में बिधुत व्यवस्था पटरी पर नही आ सकी है | जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भीषण गर्मी में विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है| बिजली संकट से जूझ रहे फैजबाग और कुइयांखेड़ा के ग्रामीण जल्द व्यवस्था ठीक ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी दे रहे है|

कस्बे के फैजबाग और कुइयांखेड़ा की आबादी लगभग चार से पांच हजार के बीच है। यहां लगभग 250 घरेलू और कामर्शियल कनेक्शन हैं। दो पेट्रोल पम्पों की सप्लाई भी इसी ट्रांसफार्मर से है। चार नलकूपों का भी कनेक्शन था, लेकिन आए दिन ट्रांसफार्मर के फुंक जाने से ग्रामीण आजिज आ गये और नलकूप मालिकों ने कनेक्शन कटवा दिये। कुइयांखेड़ा में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जो ग्रामीणों को बीते दो वर्षों से रुला रहा है। छह माह पूर्व सांसद मुकेश राजपूत से ग्रामीण मिले। सांसद ने इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा, लेकिन नतीजा शिफर ही रहा। सांसद का कहना था सरकार समाजवादी पार्टी की है इसलिए उनकी नहीं सुनी जा रही।

शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारी 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आये तो ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को नहीं लगने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि 250 केवीए से कम के ट्रांसफार्मर से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकती।

कुइयांखेड़ा के प्रधान सावन कुमार, नरेशचंद्र, संजू, मनोज सक्सेना, चुन्नालाल, राजेश गंगवार सहित तमाम लोगों ने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही बढ़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर न लगा तो वे उग्र आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments