फर्रुखाबाद: संस्कार भारती के द्वारा शनिवार 22 अप्रैल को अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में भू-अलंकरण दिवस का आयोजन किया जायेगा| जिसमे रंगोली आकर्षण का केंद्र रहेगी|
शहर के कोटा पार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर पर आयोजित एक बैठक में संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कानपुर प्रान्त की सभी इकाईयां 22 अप्रैल को रंगोली बनाकर धरा को सुसज्जित करेंगी। चित्रकार अतुल कपूर ने बताया कि फर्रूखाबाद में रेलवे रोड पर मठिया देवी मंदिर के निकट रंगोली बनायी जायेगी।
उन्होंने बताया की संस्कार भारती 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में भू-अलंकरण दिवस का आयोजन पूरे देश में कर रही है। आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रान्तीय महामंत्री संरक्षक ओम प्रकाश मिश्रा ‘‘कंचन’’ ने कहा कि सभी नागरिक 22 अप्रैल को धरा को अलंकृत करें,
उन्होंने कहा
‘‘वसुधा का मान, मोदी युग की है पहचान
यह पहचान कभी मिटना, न चाहिये !!
मिटना न चाहिये स्वराश्ट्र् स्वाभिमान और,
भारत का मान कभी घटना न चाहिये !!’’
अध्यक्ष डा0 रवीन्द्र यादव ने कहा कि संस्कार भारती इस दिन अधिक से अधिक लोगो को अभियान से जोड़ेगी। भू-अलंकार दिवस पर लोगों को जागरूक कर मातृभूमि को सुसज्जित करने के लिये प्रेरित करेगी। इस अवसर पर सचिव पंकज पाण्डेय ,प्रान्तीय लोक कला विद्या संयोजक रविन्द्र भदौरिया मीडिया प्रभारी अनुराग पाण्डेय ‘‘रिंकू’’, अकांक्षा सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।