Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजरदोजी व्यापारी के 70 हजार उड़ाये

जरदोजी व्यापारी के 70 हजार उड़ाये

फर्रुखाबाद: राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी रहीम मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद की जेब काटकर टप्पेबाजों ने 70 हजार रुपये उड़ा दिये। मामले के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।

रहीम मोहम्मद ने बताया कि वह जयपुर में जरदोजी का व्यापार करता है। फर्रुखाबाद से कारीगर द्वारा लहंगा व साड़ी तैयार कराकर जयपुर में विक्री करता है। बुधवार को सुबह 5 बजे रहीम जयपुर डिपो की बस से फर्रुखाबाद बस अड्डे पहुंचा और वहां से गांव जाने के लिए टैक्सी में सवार हुआ। तभी चालक के बगल वाली सीट पर बैठे एक टप्पेबाज ने जेब में रखे 70 हजार रुपये जेब काटकर साफ कर दिये और साथी की सफेद अपाचे पर बैठकर फरार हो गया। पीड़ित रहीम ने टेम्पो चालक विवेक अवस्थी पुत्र करुणाशंकर अवस्थी निवासी नगला हूसा अमृतपुर की मिलीभगत का आरोप लगाया और अपने परिजनों को सूचना दी। कुछ समय बाद रहीम की पत्नी वीना बेगम परिजनों के साथ कादरीगेट पहुंचे। टेम्पो चालक ने भी अपने समर्थकों को बुला लिया। जिसके बाद रहीम ने टेम्पो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तभी दोनो पक्षों में तीखी झड़प हो गयी। बाद में मौके पर पहुंचे कादरीगेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार ने तहरीर बदलाकर अज्ञात के खिलाफ लिखवाई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments