Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजल्द ही बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की फ्री सर्विस, ये हैं...

जल्द ही बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की फ्री सर्विस, ये हैं जियो के नए ऑफर्स

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपनी फ्री सेवा को 15 अप्रैल से बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद जियो ने समर सरप्राइज ऑफर लॉन्च किया था, जिसे कंपनी को बीच में ही बंद करना पड़ा। इसके बाद जियो ने अपने यूजर्स के लिए धन धना धन ऑफर लॉन्च किया था। इसके तहत कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए तीन ऑफर निकाले हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि जियो की फ्री सर्विस बंद होने के बाद कौन-कौन से रिचार्ज कराकर आप अपना नंबर चालू रख सकते हैं।

अगर आप रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर हैं तो आप 149, 309 और 509 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। अगर आप 149 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 2GB 4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा 300 मैसेज फ्री मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल करने की सुविधा भी मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। अगर आप 309 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसमें रोजाना 4जी स्पीड के साथ 1GB डेटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड 128 केबीपीएस की हो जाएगी। अगर जियो के प्राइम मेंबर 509 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो यजूर को 84 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसमें रोजाना 2GB डेटा 4जी स्पीड का मिलेगा इसके बाद स्पीड 128 केबीपीएस की हो जाएगी। इसके साथ ही अनलिमिटेड मैसेज और नेशनल कॉल की भी सुविधा मिलेगी।

अभी जो यूजर जियो के प्राइम मेंबर नहीं हैं वह भी इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए अलग से 99 रुपये देने होंगे। उसके बाद वह 149, 309 और 509 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। जियो के जो भी यूजर प्राइम मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए भी जियो के पास 149 रुपये का रिचार्ज है। इसमें यूजर को 28 दिन की वैधता के साथ 1GB 4जी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल करने की सुविधा मिलेगी और 300 मैसेज भी मिलेंगे। जियो के पास अपने यूजर्स के लिए कुछ बूस्टर पैक भी हैं।

अगर इंटरनेट पैक बीच में ही खत्म हो जाए तो इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इन पैक्स में 11 रुपये में 0.1GB, 51 रुपये में 1GB, 91 रुपये में 2GB, 201 रुपये में 5GB और 301 रुपये में 10 GB डेटा मिलेगा। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर वैधता होनी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments