Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहरियाणा की शराब में यूपी का लेबल

हरियाणा की शराब में यूपी का लेबल

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के रुनी चुरसई में दोपहर पुलिस ने 20 पेटी हरियाणा की शराब बरामद कर ली| आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है|

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रूनी चुरसई निवासी सतेन्द्र के घर में अबैध शराब रखी है| सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी| थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने फ़ोर्स के साथ आरोपी के घर दबिश दी| पुलिस को मौके से 20 पेटी शराब बरामद हो गयी| पुलिस ने शराब और आरोपी दोनों को कब्जे में ले लिया| मजे की बात है की शराब हरियाणा प्रान्त की निकली और उस पर लेबल यूपी का लगा था| शराब और आरोपी को पुलिस की गिरफ्त स बचाने के लिये काफी प्रयास चले|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments