बीएसए सहित पांच से जबाब-तलब,तहसीलदार की क्लास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: मंगलवार को आयोजित किये गये तहसील दिवस से गायब बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित पांच अफसरों से जबाब तलब किया गया है| इसके साथ ही साथ अधिकारियो को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की हिदायत दी गयी है|

तहसील दिवस में प्रभारी जिलाधिकारी एनपी पाण्डेय व एसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ ही साथ सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पंहुच कर जनता की समस्या सुनी| लेकिन तहसील दिवस से बीएसए संदीप चौधरी सहित पांच अफसर गायब मिले| जिससे अफसरों और सदर विधायक का पारा चढ़ गया| बीएसए द्वारा फोन ना उठाये जाने की चर्चा भी हुई| जिसके बाद प्रभारी डीएम एनपी पाण्डेय ने गायब पांचो अफसरों को नोटिस जारी किया है| उनसे जबाब तलब किया गया है|

वही अधिवक्ता सुखवीर कटियार एक शिकायत लेकर पंहुचे| सुखवीर सिंह ने तहसीलदार द्वारा गलत पैमाइश किये जाने की शिकायत की| तभी तहसीलदार बीच में बोलने लगे| जिससे प्रभारी जिलाधिकारी का पाराचढ़ गया और उन्होंने तहसीलदार की क्लास लगा दी|